प्रदेश के श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा निर्देशित किया गया है कि विकासीय कार्यो में वन विभाग सहयोगी बने और जनहित के कार्यो की अनुमतियां देने में अनावश्यक विलंब नही करें। यह निर्देश उन्होंने जिले में 2-3 वर्षो से वन विभाग कि अनुमति नही मिलने के कारण लंबित पडे मार्ग निर्माण कार्यो कि समीक्षा के दौरान दिए। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कि 26 सडकें तथा लोक निर्माण कि अन्य सडकों के लंबित निर्माण कार्यो कि समीक्षा की तथा शीघ्र अनुमतियां जारी करने की आवश्यकता बताई।
इस अवसर पर उन्होंने वन मण्डलाधिकारी से कहा कि वे सूजाखेडी ग्राम के 300 वर्ष पुराने ग्रामीणों के आस्था के केन्द्र एवं धार्मिक स्थल (मंदिर) कि मरम्मत एवं जीर्णोद्धार का कार्य पूरा करने में अडंगा नही लगाएं। उन्होंने ग्रामीणों कि ओर से आश्वासन दिया कि वे न तो किसी को उक्त स्थल पर वन विभाग कि भूमि पर अतिक्रमण होने देंगे और न ही अतिरिक्त निर्माण करने देंगे तथा न ही एक भी पेड कटने देंगे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार, वन मण्डलाधिकारी श्री आर.सी. विश्वकर्मा, अनुविभागीय अधिकारी वन सहित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यापालन यंत्री मौजूद रहे।
विकासीय कार्यो में वन विभाग सहयोगी बनें - श्रम मंत्री
• City Reporter